Random Video

India-China LAC Tensions: Ladakh में 'Operation Black Top' की दिलचस्प Inside Story | वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 17 Dailymotion

During the Pangong Tso confrontation last week, Indian Army soldiers occupied hill tops before the People's Liberation Army (PLA) troops despite the presence of surveillance equipment and cameras placed by the Chinese Army near southern bank of Pangong lake, a report said on Tuesday.

भारतीय सेना को पहले से ही अंदाजा था कि चीन ऐसी कोई हरकत जरूर करेगा इसलिए उत्तराखंड में तैनात स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवानों को लद्दाख भेजा गया. बताया जा रहा है कि चीन के सर्विलांस सिस्टम और कैमरों से बचते हुए भारत के जांबज चोटी तक पहुंच गए. इसके अलावा सेना ने फौरी कार्रवाई करते हुए टैंक और इनफैन्टरी गाड़ियों को भी पैंगॉन्ग के दक्षिणी किनारे पर तैनात कर दिया. भारत की इन तैयारियों की खबर मिलते ही चीनी सेना बौखला गई.

#India #China #OperationBlackTop #OneindiaHindi